Sant Rampal Ji Maharaj Social Media Sewa .
* बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय
जैसा कि सभी भक्तों को पता है कि मालिक के आदेशानुसार सोशल मीडिया पर सेवा लगभग 4 बर्षो से चल रही है ।
*🌿आज देश दुनिया संत रामपाल जी महाराज जी की सोशल मीडिया टीम का लोहा मान रही है*
🕊️सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर परमेश्वर के सच्चे ज्ञान का प्रसार-प्रचार जोरो सोरों से हो रहा है।
🏳️ *भारत, पाकिस्तान, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अमेरिका, केनेडा इन सात देशों में सद्गुरु जी की सोशल मीडिया टीम है ।*🏳️
जहाँ मालिक का प्रचार तेज़ी से किआ जा रहा है।
⚡ हर दिन बन्दीछोड़ के बच्चे सोशल मीडिया पर नया मुकाम हासिल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सेवा करने वाले भक्त सद्गुरु जी की दया से दिन रात मेहनत करके मालिक का ज्ञान जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। *इसी के फलस्वरूप नवम्बर महीने में कुल 4 लाख 82 हजार आर्डर प्राप्त हुए जिसमें 3 लाख New आर्डर थे । तथा Lockdown के बाद लगभग 10 लाख से ज्यादा पुस्तक आर्डर प्राप्त हो चुके हैं* इससे स्पष्ट है कि मालिक का ज्ञान प्रचार 'दिन दूने रात चौगने' बढ़ रहा है।
आम जनता तेज़ी से मालिक के साथ जुड़ रही है।
📌सोशल मीडिया के द्वारा हर महीने 80-90 करोड़ लोगों तक मालिक का ज्ञान(website, Twitter, Facebook, Videos, Live सत्संग , आदि के द्वारा) पहुंचाया जा रहा है, सोशल मीडिया पर मालिक का ज्ञान समझ कर हजारों की संख्या में लोग देश विदेश से गुरु जी से नाम दीक्षा ले रहे हैं।
🪵```यह सेवा बहुत महत्वपूर्ण है आपका एक Like, Share जगत के व्यक्ति के पास मालिक का ज्ञान, सतसंग पहुँचा सकता है यदि वो नाम दीक्षा ले लेता है तो आप सभी को पता ही है कि एक व्यक्ति को सतभक्ति से जोड़ने पर कितना पुण्य मिलता है।
इसलिए यह मौका गवाना नही है।```
🪵 अभी भी वक्त है सोशल मीडिया सेवा में जो ढील कर रहे है वो पूरी ताकत से सेवा में लग जाए मालिक का ज्ञान प्रचार पूरे विश्व मे फैलाना सभी भक्तों का कर्तव्य है मालिक ने हम सभी को यह जिम्मेदारी दी है जो पूरे तन मन धन से निभाना करना है।
*🌹बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी सोशल मीडिया सेवा से बहुत खुश हैं सतगुरु जी का आदेश है कि इस सेवा को अपना कर्तव्य समझ कर पूरे विश्व मे तहलका मचा दो।🌹*
🌼सभी भक्तों से प्रार्थना है सोशल मीडिया की सेवा प्रतिदिन करनी है ।
Comments
Post a Comment